घर में आसानी से उगा सकते हैं अनार का पौधा,आएंगे खूब फल

28 July 2025 

Credit: लक्की बंसल

अनार के पौधे को घर की बालकनी या फिर गार्डन एरिया में आसानी से उगाया जा सकता है.

 अनार के पौधे को उगाने के लिए 12 से 16 इंच वाले गहरे गमले का इस्तेमाल करें ताकि उसकी जड़े अच्छे तरीके से फैल सकें.  

 अगर आप अनार की भरपूर पैदावार चाहते हैं तो सही मिट्टी का प्रयोग करें. अनार के लिए हल्की और उपजाऊ मिट्टी सबसे सही रहती है.

 उपजाऊ मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाने से उन्हें पोषक तत्व मिलते हैं जिससे अनार जल्दी उगते हैं. 

अनार के पौधे को बीज या फिर कटिंग के जरिए उगा सकते हैं. बीज से उगने वाले पौधे में ज्यादा समय लगता है लेकिन कटिंग से पौधा जल्दी फल देने लगता है.

कटिंग के लिए एक स्वस्थ पौधे की शाखा लें और उसे गमले में लगा दें जिससे वह स्वादिष्ट होगा और जल्दी उगेगा.

धूप पौधे के लिए बहुत जरूरी होती है ताकि उसका विकास हो सके और फल -फूल जल्दी आने लगे. इसीलिए अनार के पौधे को 6 से 8 घंटे के लिए धूप में रोज रखें. 

अनार के पौधे को उगाने के लिए उसके अंदर नियमित रूप से पानी दें. अगर आप पौधे को सर्दियों में उगाना चाहते हैं तो उसमें पानी की मात्रा कम कर दें.

हर महीने में जैविक खाद को उसके अंदर डालें और फूल-फल आने लगें तो पोटाश वाला खाद डालें ताकि उसे पोषक तत्व मिलते रहें.

पौधे की छंटाई समय पर करते रहना चाहिए इसकी मदद से वह स्वस्थ  होगा और उसकी शाखाओं को फैलने में आसानी होगी.

सही देखरेख करने पर 2 से 3 साल के भीतर इन पौधों से फल आने शुरु हो जाएंगे.