बचपन में बच्चों को मां-बाप के साथ सोना सामान्य बात होती है. लेकिन एक उम्र के बाद बच्चों को अपने साथ सुलाना उनके मानसिक और भावनात्मक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
Credit:AI
विशेषज्ञों के अनुसार, बच्चों को एक समय के बाद खुद से सोने की आदत डालनी चाहिए ताकि उन्हें पर्सनल स्पेस की समझ हो सके.
Credit:AI
आइए जानते हैं किस उम्र के बाद बच्चों को मां-बाप के साथ नहीं सुलाना चाहिए और इसके पीछे की वजह क्या है.
Credit:AI
एक्सपर्ट्स की मानें तो प्री-प्यूबर्टी वह समय होता है जब आपको अपने बच्चों के साथ सोना बंद कर देना चाहिए.
Credit:AI
प्यूबर्टी शुरू होने की औसत उम्र लड़कियों में 11 साल और लड़कों में 12 साल होती है. हालांकि, लड़कियों में 8 साल से 13 साल के बीच प्यूबर्टी का शुरू होना भी सामान्य है.
Credit:AI
वहीं, लड़कों में प्यूबर्टी 9 साल की उम्र से लेकर 14 साल की उम्र के बीच शुरू हो सकती है.
Credit:AI
एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि माता-पिता को कभी भी 12 महीने से कम उम्र के बच्चों के साथ बेड शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे SIDS (सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम) और दम घुटने से मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है.
Credit:AI