दिवाली पार्टी में पलक तिवारी का ये लहंगा लुक लगाएगाा चार चांद

17 Oct 2025

Credit:दीक्षा

दिवाली की धूम बाजारों में दिखनी शुरू हो गई है. इसे लेकर लोग जोर शोर से शॉपिंग भी कर रहे हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

अगर आप इस बार दिवाली पार्टी के लिए कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट की तलाश में हैं तो पलक तिवारी का ये लहंगा लुक ट्राई कर सकती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

हाल ही में पलक ने लहंगे में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक ने स्टनिंग पिंक और ऑरेंज शेड वाला टेक्सटाइल काशीदा एम्ब्रॉयडरी लहंगा कैरी किया है.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को पीछे हल्का बांध रखा है और इयररिंग्स से अटैच चेन को भी बालों में लगाकर रखा है.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

पलक तिवारी का ये देसी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग उनके लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा

ऐसे में अगर आप भी दिवाली पार्टी में कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं तो पलक तिवारी के स्टाइलिश लुक से आइडिया ले सकती हैं.

Credit:पलक तिवारी/इंस्टा