18 july 2025
हरियाली तीज का त्योहार नई नवेली दुल्हनों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व होता है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
अगर आप इस हरियाली तीज पर सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो पलक तिवारी के लहंगा लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
पलक तिवारी का कोई भी लहंगा नई दुल्हनों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है. पेस्टल शेड्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं और ये आंखों को सुकून देने के साथ-साथ एक सोफिस्टिकेटेड लुक भी देते हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
अगर आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं. पलक कई बार ऐसे गहरे रंग के लहंगे पहनती हैं जिसमें वह जो रॉयल और क्लासी दिखती हैं. इन लहंगों में अक्सर गोल्ड या सिल्वर जरी वर्क होता है जो तीज के त्योहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
वहीं अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन है. पलक तिवारी ने कुछ फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे भी कैरी किए हैं जो हल्के और ट्रेंडी होते हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
जो नई दुल्हनें थोड़ा ग्लैमरस और चमक-धमक वाला लुक पसंद करती हैं वे लाइटवेट सेक्विन लहंगा ट्राई कर सकती हैं. पलक के कुछ लहंगों में हल्के सेक्विन का काम देखा गया है जो बहुत ज्यादा भारी न होकर भी एक शाइनी और फेस्टिल लुक देते हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा