नई नवेली दुल्हन करवाचौथ पर पहनें ऐसा लहंगा, नहीं हटेगी पति की नजर

4 Sep 2025

Credit:दीक्षा

करवाचौथ का पहला व्रत हर नई नवेली दुल्हन के लिए बेहद खास होता है.इस मौके पर ब्राइड्स चाहती हैं कि उनका लुक सबसे सुंदर दिखे

अगर आप 9 अक्टूबर के दिन करवाचौथ पर परफेक्ट लहंगा पहनना चाहती हैंतो कुछ खास स्टाइल्स और रंग आपके लिए बेस्ट रहेंगे.

अगर ये आपका पहला करवाचौथ है तो रेड लहंगा आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. रेड सिल्क या वेलवेट लहंगे पर गोल्डन जरी या गोटा-पट्टी वर्क दुल्हन को रॉयल टच देगा.

अगर आप रेड से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो मरून या वाइन कलर चुनें. इसमें स्टोन वर्क और सीक्विन एम्ब्रॉयडरी बेहद खूबसूरत लगेगी.

पिंक कलर नई दुल्हन पर बहुत ग्रेसफुल लगता है. बेबी पिंक, हॉट पिंक या रोज पिंक पर सिल्वर वर्क करवाचौथ की रात के लिए परफेक्ट है.

अगर आप थोड़ा हटकर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो सिल्वर या ऑफ-व्हाइट लहंगा चुनें. इस पर रेड या मैरून दुपट्टा डालें तो लुक और भी ब्राइडल लगेगा.

आजकल कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन वाले लहंगे भी ट्रेंड में हैं. जैसे रेड-गोल्डन, पिंक-ऑरेंज या ग्रीन-रेड का कॉम्बिनेशन. इस तरह का लहंगा पहनक भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं.