रिलेशनशिप में ये बातें पार्टनर से बिल्कुल न करें शेयर

21 July 2025

Credit: निष्ठा ब्रत 

रिलेशनशिप में प्यार, भरोसा और ईमानदारी बेहद अहम होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर बात बिना सोचे-समझे पार्टनर से शेयर कर दी जाए. कुछ बातें ऐसी होती हैं जो अगर आपसी समझ और समय के साथ साझा न की जाएं, तो रिश्ते में दरार ला सकती हैं.

अपने एक्स से जुड़ी यादें: अपने पूर्व रिलेशनशिप के बारे में ज़्यादा बातें करना या तुलना करना वर्तमान रिश्ते में असहजता पैदा कर सकता है.

पार्टनर की फैमिली के लिए निगेटिव सोच: अगर आपको पार्टनर के परिवार को लेकर कोई शिकायत है तो उसे सीधे तरीके से, सही समय पर कहें. बेवजह आलोचना से रिश्ते में दूरी आ सकती है.

बहुत निजी दोस्ती या राज: अगर आपके किसी दोस्त से बहुत निजी जुड़ाव है या आपने कोई वादा किया है, तो उसका जिक्र न करना ही बेहतर होता है.

पार्टनर की तुलना किसी और से: "वो फलां तो ऐसा करता है", जैसी बातें रिश्ते में हीन भावना और असुरक्षा का कारण बन सकती हैं.

अपनी पूरी फाइनेंशियल डिटेल्स: पैसे से जुड़ी बातें बेहद संवेदनशील होती हैं. आपकी आय, कर्ज, निवेश या भविष्य की आर्थिक योजनाएं तब तक साझा न करें जब तक रिश्ते में स्थिरता और परस्पर विश्वास न बन जाए.  

अपनी सारी कमजोरियां एक साथ: हर इंसान में कमियां होती हैं, लेकिन उन्हें एकदम से सबकुछ बताना जरूरी नहीं. धीरे-धीरे समझ बनाना बेहतर होता है.