ऑयली स्किन पर भूलकर भी न करें ये स्किनकेयर मिस्टेक्स

1 August 2025

Credit: निष्ठा

ऑयली स्किन वालों को खासतौर पर अपनी स्किनकेयर आदतों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही पिंपल्स, एक्ने और ओपन पोर्स की समस्या बढ़ा सकती है. यहां जानिए ऐसी आम गलतियां जो अक्सर लोग करते हैं, और जिन्हें आपको हर हाल में अवॉइड करना चाहिए.

ऑयली स्किन के कारण बार-बार चेहरा धोना सामान्य लगता है, लेकिन इससे त्वचा की नेचुरल नमी खत्म हो जाती है और स्किन और ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करने लगती है. दिन में दो बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करना काफी होता है.

बहुत से लोग सोचते हैं कि ऑयली स्किन को मॉइस्चराइज़र की जरूरत नहीं होती, लेकिन यह एक बड़ी गलती है. ऑयल-फ्री, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और अतिरिक्त तेल बनने से रोकता है.

ऑयली स्किन पर हेवी क्रीम या ऑयल-बेस्ड प्रोडक्ट्स लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे ब्रेकआउट्स की संभावना बढ़ जाती है. हल्के और जेल-बेस्ड स्किनकेयर प्रोडक्ट्स चुनना सही रहता है.

ऑयली स्किन को क्लीन करने के चक्कर में कई लोग जरूरत से ज्यादा स्क्रबिंग करते हैं, जिससे स्किन पर रैशेज और इरिटेशन हो सकता है. हफ्ते में 1-2 बार ही जेंटल एक्सफोलिएशन करें.

ऑयली स्किन वाले अक्सर सनस्क्रीन लगाने से बचते हैं, लेकिन सूरज की किरणें स्किन डैमेज और प्रीमैच्योर एजिंग का कारण बन सकती हैं. ऑयल-फ्री, मैट फिनिश सनस्क्रीन लगाना जरूरी है.