ऑयली स्किन वालो के लिए बेस्ट ये घरेलू फेस पैक

15 Aug 2025

Credit: भूमिका बवेजा 

मॉनसून सीजन में ज्यादातर लोग ऑयली स्किन से परेशान रहते हैं. इससे बचने के लिए आप ऑरेंज का होम मेड फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं.

ऑरेंज में मौजूद विटामिन-सी हमारी स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होती है.  इसमें दही मिलाकर लगाने से टानिंग भी दूर होती है और स्किन सॉफ्ट भी होती है.

दही में मौजूद नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं जिससे यह स्किन को बेबी जैसी स्किन बना देती है. ये स्किन टेक्सचर के साथ-साथ झुर्रियां भी कम करती हैं.

इसे बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. 2 चम्मच ऑरेंज के जूस में 2 चम्मच दही  मिला लें और इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें.

इस  फेसपैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं. इसके अमेजिंग और विजिबल रिजल्ट्स आप ख़ुद तीसरे हफ्ते में दिखने शुरु हो जाएंगे.

यह फेस की काफी प्रॉब्लम्स को ठीक करता है जैसे की ऑयलीनेस, ड्रायनेस, ब्रेकआउट्स, और हाइपरपिगमेंटेशन.