पिंक लिप्स के लिए चुकंदर से घर बैठे बनाएं ये लिप बाम

25 oct 2025

Credit:दीक्षा

अगर आप अक्सर होंठों की चमक खो जाने की समस्या से परेशान रहती हैं तो आप घर पर आसानी से एक नेचुरल और बेहद असरदार लिप बाम बना सकती हैं.

यह होममेड लिप बाम न केवल होंठों को एक खूबसूरत प्राकृतिक गुलाबी बनाता है बल्कि उन्हें लंबे समय तक मुलायम और मॉइस्चराइज्ड भी रखता है.

इस होममेड लिप बाम को बनाने के लिए चुकंदर को अच्छी तरह धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें. इसे ब्लेंडर में पीसकर महीन पेस्ट बना लें और फिर छानकर इसका गाढ़ा रस निकाल लें.

एक छोटे सॉस पैन में नारियल तेल और शिया बटर डालें. इसे धीमी आंच पर हल्का गरम करें ताकि दोनों सामग्री पूरी तरह से पिघलकर एकसार हो जाएं.

पिघले हुए तेल और शिया बटर के मिश्रण में तैयार चुकंदर का रस डालें. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि रंग और तेल ठीक से मिक्स हो जाएं.

अब इस तैयार मिश्रण को तुरंत किसी छोटे जार या खाली लिप बाम टिन में पलट दें.

जार को ढक्कन लगाकर 1 से 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. ठंडा होने पर लिप बाम जम जाएगा और इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.