चमकदार स्किन के लिए टमाटर और दही से बनाएं ये फेसपैक

12 Aug 2025

Credit:दीक्षा

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और बिना दाग धब्बो के नजर आए.

लेकिन कई बार धूप,स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल के चलते चेहरे की स्किन डल नजर आने लगती है.

डल स्किन को ब्राइट करने के लिए आप घर बैठे टमाटर और दही का इंस्टेंट फेसपैक बनाकर लगा सकते हैं.

टमाटर का रस स्किन से टैन को हटाने में मदद करता है. वहीं दही स्किन को ठंडक देने के साथ साथ ब्राइट और सॉफ्ट बनाती है.

इसका फेसपैक बनाने के लिए 4 चम्मच दही में थोड़ा सा टमाटर का रस और रोज वाटर अच्छे से मिला लें.

अब इस फेक पैक को अच्छे से चेहरे और गले पर लगा लें. फिर सूखने के 20 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.

ये फेसपैक ऑसली और ड्राई दोनों स्किन टाइप के लोगों के लिए असरदार है.

इस फेसपैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.