शाम में बनाए ये 4 टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स, खूब मिलेगी तारीफ

31 July  2024

Credit: AI

भारत खाने पीने के मामले में बहुत आगे माना जाता है. यहां लोग हल्की भूख लगने पर भी कुछ खाने की सोच में पड़ जाते हैं.

Credit: AI

अगर आपको भी बीच बीच में कुछ खाने की क्रेविंग होती है तो ऐसे में स्नैक्स का सहारा ले सकते हैं.

Credit: AI

आज हम आपको 5 टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स के बारे में बताएंगे.

Credit: AI

मुरुक्कू बहुत स्वादिष्ट व्यंजन माना जाता है. इसे चकली भी कहा जाता है और ये चावल के आटे और उड़द की दाल से बनाया जाता है.

Credit: AI

चिवड़ा लोगों को बहुत पसंद आता है. इसे लोग पोहा भी कहते हैं और ये मूंगफली करी पत्ता और सरसों हींग के मसालों के मिश्रण के साथ बनाई जाती है  है. ै.

Credit: AI

नारियल के लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट और एक हेल्दी वजन है जो आपके दिमाग को भी तेज करता है. इसे बनाने के लिए नारियल, दूध और इलायची की आवश्यकता होती है.

Credit: AI

पनीर टिक्का बहुत ही लजीज माना जाता है और लोगों को बहुत ही स्वादिष्ट  माना जाता है. इसका मजा आप शाम की चाय के साथ कर सकते हैं

Credit: AI