3 may 2024
मोटापे के शिकार लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. साथ ही ये अपने साथ लोगों में कई बीमारियां भी लेकर आ रहा है.
Credit:AI
मोटापा कम करने के लिए लोग तमाम तरह की कोशिश और मेहनत करते हैं हालांकि कुछ खास फर्क नहीं दिखता है.
Credit:AI
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्मूदीज के बारे में बताएंगे जो आपके वेट लॉस के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
Credit:AI
ग्रीन जूस स्मूदी बनाने के लिए छोड़ा पालक, सेब, खीरा और आधा कटे नींबू और बारीक कटे अदरक को ब्लेंड करकें पी लें. यह आपको हाइड्रेट रखने के साथ-साथ वेट लॉस में भी मदद करेगा.
Credit:AI
ऑरेंज स्मूदी बनाने के लिए चॉप किए हुए गाजर के साथ ऑरेंज जूस और आधा कप पाइन एप्पल के साथ हल्दी पाउडर को एक साथ ब्लेंड कर लें.गाजर और अनानास में भरपूर फाइबर पाया जाता है, जो वेट लॉस में मदद करता है.
Credit:AI
मैजेंटा स्मूदी को बनाने के लिए कटा हुआ चुकंदर, कटा हुआ गाजर, कटा हुआ सेब, छिला और बारीकी से कटे अदरक को ब्लेंड कर लें. इसमें आप अपने स्वादानुसार नमक और आइस मिलाकर एन्जॉय कर सकते हैं.
Credit:AI