झड़ते बालों के लिए ऐसे बनाएं आंवला हेयर पैक

1 August 2025

Credit: निष्ठा

अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं या कमजोर होकर टूटने लगे हैं, तो आपको केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय नैचुरल उपाय अपनाने की जरूरत है.

आंवला (Indian Gooseberry) बालों के लिए एक चमत्कारी औषधि मानी जाती है, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और स्कैल्प को पोषण देता है.

आंवला से तैयार हेयर पैक टूटते बालों को रोकने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ भी बेहतर बनाता है. आइए जानें कि आंवला हेयर पैक कैसे बनाएं और सही तरीके से कैसे लगाएं.

आंवला पाउडर और दही: एक बाउल में 2 चम्मच आंवला पाउडर और 3-4 चम्मच ताजा दही मिलाएं. यह पैक बालों की जड़ों को पोषण देता है और स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है.

तैयार हेयर पैक को स्कैल्प से बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं। उंगलियों से हल्का मसाज करें ताकि पोषक तत्व स्किन में अच्छी तरह समा जाएं.

पैक लगाने के बाद बालों को किसी शॉवर कैप से ढक लें और 30 से 40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. इससे पैक अच्छी तरह से असर करेगा.

तय समय के बाद अपने बालों को माइल्ड या हर्बल शैंपू से धो लें. जरूरत हो तो कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

इस आंवला हेयर पैक को हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करें. नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होगा और बाल मजबूत व शाइनी दिखेंगे.