Period से 7 दिन पहले ये काम जरूर करती हैं कृति सेनन

10 aug 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

credit: kriti/insta

आपको बता दें कि पीरियड्स के 7 दिन पहले कृति अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव करती हैं, जिसको उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

credit: kriti/insta

बता दें कि पीरियड्स के टाइम स्किन बहुत ऑयली हो जाती है. इससे बचने के लिए कृति Acne Defender Daily Serum का यूज करती हैं.

credit: kriti/insta

इस सीरम में Axeliac एसिड होता है जो स्किन को ग्लो कराने में मदद करता है.

credit: kriti/insta

साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीने से भी आपकी स्किन की समस्यां दूर होती हैं.

credit: kriti/insta

बता दें कि कृति जेल बेस्ट सीरम लगाना भी पसंद करती हैं और लाइट वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन का यूज करती हैं.

credit: kriti/insta

वह अपनी स्किन को अच्छा रखने के लिए मेकअप रिमूव करके ही सोती हैं, जिसके लिए वह ऑयल बेस्ट क्लींजर का यूज करती हैं.

credit: kriti/insta

बाद में वह बैरियर केयर क्रीम और सोने से पहले लिप बाम भी लगाती हैं.

credit: kriti/insta