जानें चेहरे पर साबुन लगाना क्यों हो सकता है खतरनाक

6 August 2025

Credit: निष्ठा

चेहरे की त्वचा बेहद नाजुक होती है, लेकिन हम कई बार इसकी सफाई के नाम पर कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं जो उल्टा नुकसान कर जाती हैं.

उन्हीं में से एक है साबुन से चेहरा धोना। यह आदत आपकी स्किन को धीरे-धीरे डैमेज कर सकती है. जानिए क्यों ये आदत छोड़ना ज़रूरी है.

चेहरे की त्वचा का pH बैलेंस बहुत सेंसिटिव होता है. साबुन लगाने से यह बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे स्किन ड्राई, इरिटेटेड और बेजान हो सकती है.

फेस वॉश के बजाय साबुन का इस्तेमाल करने से त्वचा के नेचुरल ऑयल निकल जाते हैं, जिससे स्किन की नमी कम हो जाती है और उम्र जल्दी नजर आने लगती है.

साबुन में मौजूद हार्श केमिकल्स पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे मुंहासे, रेडनेस या एलर्जी जैसी स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है, उनके लिए साबुन और भी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है. इससे रैशेज और खुजली जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं.

साबुन लगाने के बाद स्किन में कसाव और खिंचाव महसूस होता है, जो स्किन हेल्थ के लिए अच्छा संकेत नहीं है. यह समय से पहले एजिंग का कारण बन सकता है.