हाइट के अनुसार कितना होना चाहिए वजन, जान लें

16 sep 2024

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हर व्यक्ति वजन बढ़ने की समस्या से परेशान है.

Credit:AI

लड़का और लड़की दोनों का वजन उनके हाइट के अनुसार होना चाहिए ताकि वे स्वस्थ रहें और फिटनेस के मापदंडों पर खरे उतर सकें.

Credit:AI

किसी भी शख्स के सही वेट को जानने के लिए बीएमआई फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है. बीएमआई का फुल फॉर्म बॉडी मास इंडेक्स है.

Credit:AI

अगर किसी व्यक्ति का बीएमआई 18.5 से नीचे होता है उसे अंडरवेट माना जाता है. उसे अपना वजन बढ़ाने की जरूरत है.

Credit:AI

अगर किसी लड़के की हाइट 5.3 इंच है तो उसका वजन 57-67 के बीच होना चाहिए और लड़की का वजन 50 से 61 किलोग्राम होना चाहिए.

Credit:AI

अगर किसी लड़के की हाइट 5'4 इंच है तो उसका वजन 60 - 70 किग्रा जबकि लड़की का वजन 52 - 63 किलोग्राम होना चाहिए.

Credit:AI

वहीं अगर किसी लड़के की हाइट 5'6 इंच है तो उसका वजन 64 - 75 किग्रा और लड़की का वजन 57 - 67 किग्रा किलोग्राम होना चाहिए.

Credit:AI

साथ ही अगर किसी लड़के की हाइट 5'7 इंच है तो उसका वजन 66 - 77 किग्रा जबकि लड़की का वजन 59 - 69 किलोग्राम होना चाहिए.

Credit:AI

अगर किसी लड़के की हाइट 5'8 इंच है तो उसका वजन 68-80 किग्रा और लड़की का वजन 61-72 किलोग्राम होना चाहिए.

Credit:AI