13 Aug 2025
Credit: भूमिका बवेजा
गर्दन पर कालापन होना आम बात है लेकिन इसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं.
कई बार गर्दन की अच्छे से साफ-सफाई ना करने से गर्दन पर काली परत दिखने लग जाती है.
वहीं इसका दूसरा कारण हाइपरपिगमेंटेशन भी हो सकता है.क्योंकि गर्दन ज्यादातर कपड़े से ढकी नहीं रहती जिससे सनबर्न हो सकता है.
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए कई घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं जिससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा.
पहला उपाय है आलू को कद्दूकर कर लें फिर इसे निचोड़कर इसका रस गर्दन के पूरे हिस्से पर लगा लें और जब सूख जाए तो इसे साफ पानी से
दूसरा तरीका है कि खीरे को कद्दू कस करके उसका रस निकाल लें. फिर इसका रस गर्दन के काले हिस्से में लगा लें और जब सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें.
तीसरा तरीका है बेसन, शहद और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे गर्दन पर लगा लें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.
वहीं चौथा तरीका अपनाने के लिए आपको आधे टमाटर की जरुरत पड़ेगी. टमाटर के ऊपर आधा चम्मच कॉफी पाउडर और हल्दी डाल दें और फिर इसे गर्दन के काले हिस्से पर लगा लें और 10 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब करें.