25 july 2025
बारिश का मौसम स्टाइल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करने का मौका देता है और अगर आप कंफर्ट और फैशन का परफेक्ट बैलेंस चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के मॉनसून लुक्स से इंस्पिरेशन लेना बेस्ट रहेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता के आउटफिट्स न सिर्फ ट्रेंडी होते हैं बल्कि कंफर्टेबल भी होते हैं जिसे आप किसी भी ओकेशन में कैरी कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी अक्सर कॉटन और चंदेरी जैसे लाइट फैब्रिक के कुर्तों में नजर आती हैं. ये न सिर्फ जल्दी सूखते हैं बल्कि स्किन को भी चिपचिपे मौसम में राहत देते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की तरह आप इस तरह को कोऑर्ड सेट भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह का आउटफिट मॉनसून सीजने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ग्लैमरस डिटेलिंग वाली पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस आउटफिट का शानदार प्रिंट मॉनसून सीजन के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बारिश में हेवी जूलरी या एक्सेसरीज परेशानी बन सकती हैं. श्वेता का मिनिमल लुक – हल्की बालियां, सिंपल हेयरस्टाइल – मॉनसून के लिए परफेक्ट है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इस तस्वीर में श्वेता नॉटेड सफेद शर्ट और प्रिंटेड, टियर्ड स्कर्ट में रंगों के सही तालमेल के साथ बिल्कुल सहज दिख रही हैं. यह आउटफिट न सिर्फ परफेक्ट स्टाइल वाला है बल्कि देखने में भी सुंदर है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मॉनसून के लिए आरामदायक टी-शर्ट और जींस से बेहतर कुछ नहीं है. अगर पर दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए जा रही हैं तो श्वेता तिवारी की तरह कुछ इस तरह का जींस और टीशर्ट या टॉप भी कैरी कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा