ऑफिस की कुर्सी पर बैठ-बैठकर पोश्चर हो गया है खराब, तो ये एक्सरसाइज कर दें शुरू

24 feb 2024

ऑफिस में लंबे समय तक कुर्सी पर बैठे रहने से हमारा बॉडी पोश्चर खराब हो सकता है.

Credit:AI से

इससे पीठ दर्द, कंधे में दर्द, और गर्दन में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Credit:AI से

अगर आपका भी बॉडी पोश्चर खराब हो रहा है तो ये एक्सरसाइज इसे ठीक करने में मदद कर सकते हैं.

Credit:AI से

चेस्ट ओपनर-लगातार घंटों काम करने के चलते कंधों में ऐंठन के अलावा वे आगे की ओर झुकने लगते हैं.  इस समस्या के लिए चेस्ट ओपनर का नियमित अभ्यास करें.

Credit:AI से

फॉरवर्ड फोल्ड - शरीर में बढ़ने वाली ऐंठन और दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए फॉरवर्ड फोल्ड एक्सरसाइज़ की प्रैक्टिस करें. इसे करने से शरीर के पोश्चर को बेहतर बनाया जा सकता है.

Credit:AI से

हाई प्लैंक- शोल्डर्स और ग्लूटस की मज़बूती के लिए हाई प्लैंक एक बेहतरीन विकल्प है.नियमित तौर पर इसे करने से मसल्स में लचीलापन बढ़ता है.

Credit:AI से

ग्लूट ब्रिज- ग्लूट ब्रिज को आपकी पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को जमीन पर रखकर और अपने श्रोणि को ऊपर उठाकर किया जाता है. यह कूल्हे के लचीलेपन और पीठ के निचले हिस्से के स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

Credit:AI से