31 july 2025
बच्चे कच्चे घड़े के समान मान जाते हैं. ऐसे में जब उन्हें बचपन से ही सही आदतें बताई या सिखाई जाती हैं तो आगे चलकर वो छोटी आदतें उनकी रुटीन का हिस्सा बन जाती हैं.
यहां हम आपकों को कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आपका बच्चा भी स्टार बन सकता है.
रोजाना शांत समय में कोई अच्छी किताब पढ़ना, या कोई क्रिएटिविटी करना बच्चों को एकांत का आनंद लेने के लिए ट्रेंड करता है. ऐसे में बच्चे बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के किसी भी काम में ध्यान लगा सकते हैं.
इसके अलावा उनके लिए छोटी-छोटी जिम्मेदारियां तय कर दें जैसे कि स्कूल बैग पैक करना, चीजें संभालना और अपना बिस्तर खुद ही ठीक करना पौधों को पानी देना.
अपने बच्चे से पूछें कि आज आपने एक नई चीज क्या सीखी?' इससे वह अपने दिनभर के बिताए पलों को याद करते हैं जिससे उनकी मेमोरी स्ट्रॉन्ग होती है.
सोने से पहले, अपने बच्चे से कहें कि वह अपने दिन की एक अच्छी बात नोट करें या उसकी पेंटिंग बनाएं. इस आसान तरीके से भी उनका यादाश्त बढ़ती है.
रोजाना पढ़ने की आदत डेवलप करना. किसी से गले मिलना और समय पर लाइट बंद करना, रूटीन के अनुसार सोना और जगना. इन आदतों से बच्चों में जिम्मेदारी का भाव आता है.
हर काम को सही समय पर करने की आदत बच्चे को बचपन से ही लगनी चाहिए. इससे उसमें फोकस, कंट्रोल और जिम्मेदारी का भाव आता है.
बच्चों को खुलकर बात करने का मौका दें. उनकी बात को ध्यान से सुनें. उन्हें पब्लिक में बोलने, अपनी राय रखने और आत्मविश्वास से बात करने के लिए मोटिवेट करें.