26 July 2025
पार्टी में आपको ग्लैम और हॉट लुक चाहिए, तो दिशा पाटनी के इन स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स पर एक नजर जरूर डालें, इनसे बेहतर ऑप्शन आपको कहीं नहीं मिलेंगे.
यह आउट्फिट ग्लैमरस और ऐलिगेंट दोनों हैं. यह एक स्लिट गाउन है इसके ऊपर का हिस्सा कॉर्सेट स्टाइल में बना है, जिसको एक्ट्रेस ने पर्ल नेकलेस के साथ स्टाइल किया है.
येलो ड्रेस में दिशा पाटनी बेहद कमाल की लग रही हैं. यह नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट आउट्फिट है. आप इसे खुले बाल और लाइट मेकप के साथ कैरी कर सकते हैं.
एक्ट्रेस ने बन हेयरस्टाइल के साथ अट्रैक्टिव दिखने के लिए ब्लैजर लुक कैरी किया है, आप भी इसी तरह ऑफिस पार्टीज में यह आउट्फि को कॉपी कर सकती हैं.
बॉडीकॉन रेड ड्रेस में दिशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह आउट्फिट शिमरी और स्पारकलिंग लगने के लिए एक परफेक्ट ब्लेन्ड है.
बर्थडे पार्टी के लिए एक्ट्रेस की यह ड्रेस एकदम सही ऑप्शन है, स्टोन वर्क के साथ यह शॉर्ट ड्रेस आपके खास दिन को यादगार बना देगी.
सैसी और ऐलिगेंट दिखने के लिए दिशा पाटनी के इन आउटफिट्स को पहने और अपने फैशन गेम को बेहतर करे.