उम्र के साथ घट गई है स्किन की ब्राइटनेस तो अपनाएं ये तरीका

18 April 2024

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा की चमक कम होना स्वाभाविक है.

Credit:AI

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा की चमक कम होना स्वाभाविक है.

Credit:AI

हार्मोनल बदलाव, प्रदूषण, धूप का एक्सपोज़र और खराब जीवनशैली त्वचा को बेजान और थका हुआ बना देती है.

Credit:AI

लेकिन घबराइए नहीं, कुछ आसान तरीके अपनाकर आप अपनी त्वचा की चमक वापस ला सकती हैं.

Credit:AI

स्किन ब्राइटनिंग के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी जो आसानी से घर में ही मिल जाएंगी.

Credit:AI

इन तीन चीजों में चावल का आटा, गेहूं का आटा और कच्चा दूध शामिल हैं.

Credit:AI

सबसे पहले इन तीनों चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. फिर इस फेसपैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

Credit:AI

सूख जाने के बाद पानी से साफ कर लें और बाद में अपना रेगुलर मॉइश्चराइजर भी लगा लें.

Credit:AI