डेंगू के शुरुआती लक्षणों की इस तरह करें पहचान

23 July 2025

Credit: निष्ठा ब्रत

बारिश का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, और साथ ही बढ़ता है डेंगू का खतरा. यह एक खतरनाक वायरल संक्रमण है जो अगर समय रहते न पहचाना जाए, तो गंभीर रूप ले सकता है.

डेंगू के शुरुआती लक्षणों को पहचानना इसलिए बेहद ज़रूरी है, ताकि सही समय पर इलाज शुरू किया जा सके और जटिलताओं से बचा जा सके.

अचानक तेज बुखार: डेंगू में शरीर का तापमान अचानक बहुत तेज़ (102–104°F) तक पहुंच सकता है. ये बुखार बिना किसी ठंडी लगने के आता है और लगातार बना रहता है.

आंखों के पीछे और सिर में दर्द: मरीज को खासतौर पर आंखों के पीछे तेज और असहनीय दर्द महसूस होता है. सिरदर्द भी बहुत गंभीर होता है, जो सामान्य सर्दी के सिरदर्द से अलग होता है.

थकान और कमजोरी: शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होती है और थकावट बनी रहती है. कुछ मरीजों को उठने-बैठने में भी दिक्कत होती है.

भूख कम लगना: डेंगू होने पर मरीज़ की भूख लगभग खत्म हो जाती है. इससे शरीर और भी ज्यादा कमजोर हो सकता है.

त्वचा पर लाल चकत्ते: बुखार के 2-3 दिन बाद त्वचा पर छोटे-छोटे लाल दाने या चकत्ते दिख सकते हैं. ये पूरे शरीर में फैल सकते हैं और कभी-कभी खुजली भी होती है.

उल्टी: कुछ मरीजों को बार-बार उल्टी भी हो सकती है. यह डिहाइड्रेशन और कमजोरी का कारण बनता है.

गले में खराश या हल्की खांसी: कुछ मामलों में गले में जलन या खराश और हल्की खांसी भी देखने को मिलती है. हालांकि ये बहुत आम लक्षण नहीं है, लेकिन शुरुआती संकेत हो सकते हैं.