एक या दो नहीं IAS मेधा रूपम के घर में हैं इतने अफसर

26 sep 2025

Credit:दीक्षा

गौतमबुद्ध नगर की डीएम मेधा रूपम की गिनती यूपी के तेज- तर्रार अधिकारियों में होती है.

मेधा रूपम का जन्म साल 1990 में हुआ था. वह देश सीईओ ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी हैं. मेधा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.

मेधा केवल एक होनहार अफसर ही नहीं एक राष्ट्रीय स्तर की राइफल शूटर भी हैं. केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने तीन स्वर्ण पदक जीते थे.

मगर क्या आप जानते हैं कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के घर में एक नहीं बल्कि कई अफसर मौजूद हैं?

बता दें कि मेधा रूपम के पति भी आईएएस अधिकारी हैं. उनका नाम मनीष बंसल है. मेधा साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

वहीं उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता आईएएस, चाचा आईआरएस, फूफा आईपीएस, बहन आईआरएस और पति मनीष बंसल भी आईएएस हैं.