गुड़हल (Hibiscus) के फूल के साथ-साथ उसकी पत्तियां भी बालों के लिए फायदेमंद है.
Credit: यूपी तक
बता दें कि गुड़हल के फूल और पत्तियों का इस्तेमाल बालों की लंबाई और मजबूती के लिए किया जा सकता है.
Credit: यूपी तक
गुड़हल में कई पोषक तत्व और गुण होते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.
Credit: यूपी तक
गुड़हल में प्रोटीन, विटामिन सी, और बी कंप्लेक्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की लंबाई को बढ़ा सकते हैं.
Credit: यूपी तक
गुड़हल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी बालों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं और बालों को ब्रेकेज से बचा सकते हैं.
Credit: यूपी तक
इसके उपयोग से बालों की खुजली और डैंड्रफ से राहत मिल सकती है.
Credit: यूपी तक
गुड़हल के फूल का पेस्ट बनाकर इसे बालों पर लगाकर 30-45 मिनट के लिए रखकर धो सकते हैं.
Credit: यूपी तक
हफ्ते में एक बार ऐसा करने से बालों की चमक और स्वास्थ्य में सुधार देखा जा सकता है.
Credit: यूपी तक