स्किन, बाल और पेट के लिए फायदेमंद हैं गुड़हल के फूल

18 Aug 2025

Credit: भूमिका बवेजा

गुड़हल के फूल सेहत और स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं. ऐसे में आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

गुड़फल के फूल का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले इसे सूखा लें. फिर इन सूखे फूलों को दही में मिलाकर स्किन पर अप्लाई कर लें.

इस फेसपैक के इस्तेमाल से आपके स्किन के रिंकल्स कम हो जाएंगे और एजिंग के निशान भी धीरे धीरे कम होने लगेंगे.

ुड़हल के फूलों में प्राकृतिक AHA (Alpha Hydroxy Acids) पाए जाते हैं जिसकी वजह से ये स्किन के डेड सेल्स रिमूव करता है और स्किन को एकदम सुंदर और नए जैसा बना देता है.

गुड़हल के फूल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ़्लमेटरी गुण होते हैं जिससे की स्किन के एक्ने और रेडनेस बिल्कुल खत्म हो जाती है

गुड़हल और दही को एक साथ मिलाकर इसे बालों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बाल स्ट्रॉंग और स्मूथ होंगे.

इसके अलावा गुड़हल के फूलों को पानी में उबालकर पीने से  ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है.  इसके साथ ही ये  मेटाबॉलिज़्म को भी ठीक रखता है.