बरसात के मौसम में झड़ रहें हैं बाल, आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

4 July 2025

मानसून का मौसम भले ही ठंडक और राहत लेकर आता है, लेकिन इस दौरान बालों का झड़ना आम समस्या बन जाती है. हवा में नमी और स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं.

Picture Credit: AI

ऐसे में जरूरी है कि समय रहते कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाए जाएं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों को प्राकृतिक रूप से मज़बूती दें. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में बालों के झड़ने से बचने के बेहतरीन देसी नुस्खे.

Picture Credit: AI

आंवला और नारियल तेल: नारियल तेल में आंवला पाउडर मिलाकर गर्म करें और इस तेल से सप्ताह में 2 बार मालिश करें. यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और झड़ना कम करता है.

Picture Credit: AI

मेथी दाना का हेयर पैक: रातभर भीगे हुए मेथी दानों को पीसकर पेस्ट बना लें और 30 मिनट बालों में लगाएं. यह डैंड्रफ हटाने और बालों को मजबूत करने में सहायक है.

Picture Credit: AI

प्याज का रस: प्याज का रस बालों की जड़ों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल आने लगते हैं. सप्ताह में 2 बार इसका उपयोग करें.

Picture Credit: AI

एलोवेरा जेल: एलोवेरा बालों की स्कैल्प को शांत करता है और हेयर फॉल को कंट्रोल करता है. इसे सीधे स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.

Picture Credit: AI

दही और नींबू: दही में नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। यह फंगल इंफेक्शन और बालों के झड़ने दोनों से राहत देता है.

Picture Credit: AI

हरी पत्तेदार सब्ज़ियां और प्रोटीन: मानसून में डाइट का भी ध्यान रखें। पालक, दालें, अंडे और सूखे मेवे जैसे पोषक तत्व बालों की जड़ों को भीतर से मज़बूत बनाते हैं.

Picture Credit: AI