24 july 2025
हिंदू धर्म में सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. इन दिनों में तुलसी या बेलपत्र का पौधा लगाना शुभ माना जाता है.
ऐसे में हम यहां आपको ये बताएंगे कि सावन के दिनों में तुलसी का पौधा आप कैसे आसानी से उगा सकते हैं.
सबसे पहले मार्केट से तुलसी का बीज ले आएं और इसे 1 इंच गहराई में मिट्टी में दबाएं और हल्का पानी दें.
इसके साथ ही आप किसी तुलसी की 4-6 इंच लंबी टहनी को काटकर पानी में या सीधे मिट्टी में लगा सकते हैं.
तुलसी के लिए हल्की, जलनिकासी वाली और जैविक खाद से भरपूर मिट्टी सबसे अच्छी होती है. आप गार्डन सॉयल में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
तुलसी को रोजाना थोड़ा-थोड़ा पानी दें लेकिन ज्यादा न भरें क्योंकि अधिक नमी से जड़ें सड़ सकती हैं.
तुलसी को रोज कम से कम 4–5 घंटे की धूप और ताजी हवा चाहिए. इसे छत, बालकनी या खिड़की के पास लगाना बेस्ट है.
तुलसी के पौधे को रोज सुबह जल देने से उसकी ग्रोथ बेहतर होती है और धार्मिक दृष्टि से भी शुभ माना जाता है