बरसात के मौसम में घर के गार्डन में उगाएं ये पेड़, पूरे साल मिलेंगे फल 

3 July 2025

बरसात के मौसम में पौधारोपण का सबसे बेहतरीन समय होता है, क्योंकि इस दौरान मिट्टी में नमी भरपूर होती है और पेड़-पौधे तेजी से बढ़ते हैं.

Picture Credit: AI

अगर आप अपने घर के आंगन, बालकनी या गार्डन में फलदार पेड़ लगाने की सोच रहे हैं, तो मानसून इसका सबसे उपयुक्त समय है.

Picture Credit: AI

इस मौसम में लगाए गए कुछ खास पौधे ऐसे होते हैं जो न सिर्फ जल्दी फल देना शुरू करते हैं, बल्कि सालभर आपको ताजे फल भी उपलब्ध कराते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पेड़ों के बारे में जो बरसात में लगाकर आप पूरे साल लाभ उठा सकते हैं.

Picture Credit: AI

पपीता: बरसात का मौसम पपीते के पौधे के लिए सबसे उपयुक्त होता है. यह तेजी से बढ़ता है और 6–8 महीनों में फल देना शुरू कर देता है.

Picture Credit: AI

अमरूद: अमरूद का पेड़ मानसून में आसानी से लगाया जा सकता है. यह कम देखभाल में फल देता है और साल में 2 बार फलदार हो सकता है.

Picture Credit: AI

नींबू: नींबू का पौधा बरसात में आसानी से लग जाता है और पूरे साल छोटे-छोटे अंतराल पर फल देता है. घर में उगाना आसान और उपयोगी होता है.

Picture Credit: AI

केला: केला एक मानसून फ्रेंडली पौधा है जो नमी वाली मिट्टी में तेजी से बढ़ता है. यह साल में एक बार फल देता है, लेकिन इसकी उपज अधिक होती है.

Picture Credit: AI

सीताफल: बरसात में लगाया गया सीताफल का पौधा अच्छे जल निकासी वाली मिट्टी में जल्दी बढ़ता है और साल के अंत तक फल देता है.

Picture Credit: AI

जामुन: जामुन का पेड़ मानसून के दौरान रोपण के लिए बेहतरीन होता है. एक बार विकसित होने पर यह गर्मी में अच्छी मात्रा में फल देता है.

Picture Credit: AI

अंजीर: अंजीर का पौधा भी मानसून के दौरान लगाया जा सकता है. यह कई बार फल देता है और छोटे स्थानों में भी अच्छी तरह बढ़ता है.

Picture Credit: AI

करेला/लौकी जैसे बेल वाले फल: ये बेलें बरसात में तेजी से फैलती हैं और लगातार फल देती हैं. छोटे गार्डन या बालकनी में भी इनकी खेती हो सकती है.

Picture Credit: AI