इस आसान टिप्स से उगाएं पपीते का पौधा, खूब आएंगे फल

8 may 2025

पपीता हमारी बॉडी और हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसे खाने बॉडी में एनर्जी और पोटेंशियल बढ़ती है.

Credit:AI

ऐसे  में आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिसके बाद पपीता खरीदने के लिए मार्केट जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Credit:AI

दरअसल, आप इसे अपने गॉर्डन एरिया या फिर अपने घर के छत पर भी आसानी से उगा सकते हैं.

Credit:AI

गार्डन में जिस जगह पर पपीते का पेड़ लगाना चाहते हैं, वहां 2 से 3 इंच का गड्ढा खोदें और फिर मिट्टी में गोबर की खाद मिक्स कर दें.

Credit:AI

उसके बाद गड्ढे में पपीते के बीज डाल दें और दो मग पानी डालकर छोड़ दें.

Credit:AI

पपीते के पौधे में हर महीने जैविक खाद डालें और रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें.

Credit:AI

पपीते के पेड़ में कीट लगने पर उसमें नीम के तेल या नींबू के रस का छिड़काव करें.

Credit:AI

आप देखेंगे कि पेड़ में लगभग 8 से 10 महीने के बाद पपीते आना शुरू हो जाएंगे.

Credit:AI