इस आसान टिप्स से घर में उगाएं सेब का पौधा, खूब आएंगे फल

9 july 2025

अगर आपके पास छत या छोटा गार्डन है तो आप घर पर ही सेब का पौधा उगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इन बातों का ख्याल रखना होगा.

Credit:AI

सेब का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले बाजार से अच्छी क्वालिटी का बीज लें और उन्हें पानी में 2-3 दिन भिगोकर रखें.

Credit:AI

फिर इन्हें एक टिशू पेपर में लपेटकर फ्रिज में 10–15 दिन के लिए स्टोर करें. इससे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं.

Credit:AI

सेब के पौधे के लिए भुरभुरी, जैविक खाद युक्त मिट्टी चुनें. इसके लिए 12-16 इंच का गमला शुरुआती समय के लिए पर्याप्त है.

Credit:AI

अब अंकुरित बीज को मिट्टी में 1 इंच नीचे लगाएं और हल्का पानी दें. गमले को ऐसी जगह रखें जहां सूरज की हल्की धूप आती हो.

Credit:AI

इस बात का भी ख्लाय रखें कि मिट्टी ना सूखी हो और ना ज्यादा गीली.  हर 15 दिन में गोबर की खाद या जैविक खाद दें.

Credit:AI

इतना करते ही 2 से 3 साल के भीतर सेब के पौधे से मीठे और ताजे फल आने शुरु हो जाएंगे.

Credit:AI

बता दें कि बीज से उगा पौधा फल देने में समय लेता है.  इसलिए चाहें तो नर्सरी से ग्राफ्टेड सेव का पौधा लें जो 2–3 साल में फल देता है.

Credit:AI