ग्रीन-टी से हो सकता है वजन कम, जानें उसको पीने का सही तरीका

3 June 2024

आजकल के खराब लाइफस्टाइल की वजह से अधिक से अधिक लोग मोटापे से परेशान हैं.

credit:AI

मोटापे से परेशान लोग अलग-अलग तरीके के नुश्खे अपनाते रहते हैं.

credit:AI

अगर आप भी अपने मोटापे से परेशान हैं तो ग्रीन टी काफी मदद कर सकता है.

credit:AI

ग्रीन टी वजन  कम करने के साथ मेटाबोलिज्म भी बढ़ता है,  लेकिन ग्रीन-टी पीने का सही तरका कुछ ही लोगों को पता होता है.

credit:AI

ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी चींजों के बारे  में बताएंगे जिसको आपको ग्रीन टी में मिलकर पी सकते हैं.

credit:AI

ग्रीन टी में कैल्शियम , मैग्निसियम , विटामिन डी , और बी जैसे पोशक तत्व होते हैं जो वजन करने में काफी मदद करते हैं.

credit:AI

ग्रीन टी में निंबू के रस को मिलाकर पीने से वेट लॉस होता है और ये डाइजेशन के लिए भी अच्छा होता है.

credit:AI

वजन कम करने के लिए बॉडी में मेटाबोलिज्म का होना बहुत जरूरी है , इसलिए ग्रीन टी में हनी यानी शहद को मिलकर पीने से मेटाबोलिज्म अच्छे से काम करता है.

credit:AI

ग्रीन-टी में पुदीना मिलाकर पीने से चाय का स्वाद भी बढ़ जाता है और पुदीना भूख को कम करने में भी मदद करता है.

credit:AI