छोटी हाइट की लड़कियों के लिए साड़ी पहनना थोड़ा चैलेंजिंग लग सकता है.लेकिन अगर आप सही तरीके से स्टाइल करें तो साड़ी में बेहद एलिगेंट और लंबी दिखाई दे सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
टीवी क्वीन श्वेता तिवारी अक्सर अपने स्टाइल से इंस्पिरेशन देती हैं और उनके कुछ टिप्स छोटी हाइट वाली लड़कियां भी फॉलो कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
छोटी हाइट की लड़कियां श्वेता तिवारी की तरह लाइटवेट फैब्रिक चुनें. ये शरीर से चिपकती हैं और आपको स्लिम व लंबा लुक देती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इसके अलावा आप सॉलिड या मिनिमल प्रिंट्स वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं.छोटी हाइट की लड़कियों को बड़ी-बड़ी प्रिंट वाली साड़ी से बचना चाहिए.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
साड़ी को हाई वेस्ट स्टाइल में कैरी करें इससे पैर लंबे दिखते हैं. श्वेता भी अक्सर अपनी साड़ी हाई वेस्ट स्टाइल में कैरी करती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
साड़ी के साथ डीप नेक, स्लीवलेस या एल्बो-लेंथ स्लीव ब्लाउज छोटी हाइट पर बेहद अच्छा लगता है. हेवी वर्क ब्लाउज से बचें क्योंकि वह ऊपरी हिस्से को भारी दिखाता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इसके साथ ही साड़ी की प्लीट्स ज्यादा न बनाएं और पल्लू को श्वेता की तरह अच्छी तरह पिनअप करके शोल्डर पर फ्लो करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
साड़ी के साथ हाई हील्स या प्लेटफॉर्म सैंडल्स पहनें. हाइट बढ़ाने और एलीगेंट लुक के लिए हील्स जरूरी हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा