17 july 2025
तीज का पावन त्योहार करीब है और इस खास मौके पर हर महिला ट्रेडिशनल आउटफिट में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
ऐसे में साड़ी या लहंगे के साथ एक परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन आपके पूरे लुक को बदल सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप इस बार कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आपको ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी भी दिखाए तो श्वेता तिवारी के ब्लाउज डिजाइन्स से प्रेरणा ले सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
डीप नेकलाइन-श्वेता तिवारी को अक्सर अपनी साड़ियों और लहंगों के साथ डीप नेकलाइन या प्लंजिंग नेक वाले ब्लाउज पहने देखा जाता है.यह डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में है और आपको एक बोल्ड व ग्लैमरस लुक देता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
फुल स्लीव्स ब्लाउज- फुल स्लीव्स ब्लाउज हमेशा क्लासी और एलिगेंट लगते हैं. श्वेता को अक्सर एम्ब्रॉयडरी या लाइट वर्क वाली फुल स्लीव्स के ब्लाउज में देखा गया है जो उन्हें एक रॉयल टच देता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बैकलेस ब्लाउज-श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं और वह अक्सर बैकलेस या डोरी वाले ब्लाउज में अपनी बैक को फ्लॉन्ट करती दिखती हैं.अगर आप अपनी बैक दिखाना चाहती हैं तो यह बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
पफ स्लीव्स ब्लाउज- पफ स्लीव्स एक रेट्रो लेकिन बहुत ही ट्रेंडी डिजाइन है जो आपके लुक में ड्रामा और वॉल्यूम जोड़ता है. श्वेता तिवारी भी कई बार पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज में नजर आई हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज- गर्मियों के त्योहारों के लिए स्लीवलेस या स्ट्रैपी ब्लाउज एक आरामदायक और स्टाइलिश विकल्प है. श्वेता अक्सर वेस्टर्न और एथनिक दोनों में ऐसे टॉप्स पहनती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इन ब्लाउज डिजाइन्स को अपनाकर आप इस तीज पर श्वेता तिवारी जैसी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिख सकती हैं.बस याद रखें कि जो भी डिजाइन चुनें उसमें आप सहज और आत्मविश्वास महसूस करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा