हरियाली तीज पर श्वेता तिवारी की तरह हो तैयार, नहीं हटेगी पति की नजर

24 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

हरियाली तीज के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र और सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप भी इस बार 27 जुलाई को हरियाली तीज का व्रत रखने जा रही हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि इस दिन आप कैसे तैयार होकर पति को इंप्रेस कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर ये आपकी पहली तीज है तो आप श्वेता तिवारी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. इस तरह की साड़ी को आप ज्वैलरी, गजरा और लाइट मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हरियाली तीज पर ग्रीन पहनने की भी मान्यता है. ऐसे में आप कुछ इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं. ये लाइट वेट साड़ी ना केवल आपको खूबसूरत लुक देगी बल्कि कंफर्टेबल भी रहेगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं अगर आप एक सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की येलो साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक अच्छे लुक के लिए साड़ी के साथ-साथ मेकअप भी उतना ही जरुरी होता है.  श्वेता तिवारी का मेकअप स्टाइल बहुत नेचुरल होता है. ड्यूई फिनिश, न्यूड लिप्स और शाइनी आईशैडो से आप भी नैचुरल ग्लो पा सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हल्के कर्ल या जूड़ा में गजरा लगाकर आप अपना लुक और भी ट्रेडिशनल बना सकती हैं जैसा श्वेता अक्सर करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा