बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फैशन चॉइसेज के लिए जानी जाती हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
दिशा के ब्लाउज डिजाइन न सिर्फ स्टाइलिश होते हैं बल्कि कर्वी और हैवी बस्ट वाली महिलाओं के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
अगर आप अपने लुक को और भी ग्लैमरस और फिगर-फ्लैटरिंग बनाना चाहती हैं तो दिशा पटानी की तरह ये ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राई करें.
Credit:दिशा/इंस्टा
दिशा पटानी का डीप वी-नेक ब्लाउज स्टाइल ट्रेंडी और एलिगेंट लगता है. यह नेकलाइन बस्ट को बैलेंस्ड लुक देने के साथ-साथ लंबा और स्लिम लुक देती है.
Credit:दिशा/इंस्टा
हॉल्टर नेक ब्लाउज हैवी बस्ट के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. यह बस्ट को सपोर्टिव लुक देता है और साथ ही स्टाइलिश भी लगता है. दिशा पटानी अक्सर इस तरह के ब्लाउज कैरी करती हैं, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
अगर आप एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज परफेक्ट रहेगा. यह ब्रेस्ट को अच्छी शेप देता है और फिगर को ज्यादा कर्वी बनाता है.
Credit:दिशा/इंस्टा
अगर आप ट्रेंडी और सेक्सी लुक चाहती हैं तो दिशा की तरह डीप बैक नेक ब्लाउज पहन सकती हैं. यह लुक खासतौर पर साड़ियों और लहंगों के साथ बहुत अच्छा लगता है.
Credit:दिशा/इंस्टा
अगर आपको मॉडर्न और फैशनेबल लुक चाहिए तो ऑफ-शोल्डर या थिन स्ट्रैप ब्लाउज ट्राई करें. दिशा पटानी इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन में काफी कॉन्फिडेंट और स्टनिंग लगती हैं.
Credit:दिशा/इंस्टा
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज ब्रेस्ट को सही शेप देती है और बॉडी को फ्लैटरिंग लुक प्रदान करती है. स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज वेडिंग और फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
Credit:दिशा/इंस्टा