एजिंग का स्लो करने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

4 Sep 2025

Credit:दीक्षा

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और एंजिग के निशान का दिखना एक नेचुरल प्रोसेस है.

लेकिन सही स्किन केयर रूटीन और लाइफस्टाइल को फॉलो करके आप एजिंग  को स्लो कर सकती है.

सुबह-शाम हल्के फेसवॉश से चेहरा साफ करें ताकि गंदगी और डेड स्किन हट सके.

फेसवॉश के बाद टोनर का इस्तेमाल करें. टोनर स्किन को बैलेंस करता है और पोर्स टाइट करता है.

रेटिनॉल, विटामिन C या हयालूरोनिक एसिड वाला सीरम स्किन को रिपेयर करता है और फाइन लाइन्स को कम करता है.

स्किन को गहराई से हाइड्रेट करें ताकि झुर्रियां और रूखापन दूर रहें.

SPF 30+ सनस्क्रीन हर दिन लगाएं भले ही आप घर के अंदर बैठे हों.

सोने से पहले एंटी-एजिंग नाइट क्रीम लगाएं ताकि स्किन रातभर रिपेयर हो सके.

इन सबके अलावा दिनभर में भरपूर पानी पिएं और विटामिन्स से भरपूर डाइट लें.

हफ्ते में एक बार घरेलू फेसपैक जरूर लगाएं.ये स्किन को ग्लोइंग और साफ करने में मदद करता है.