सर्दियों में ठंडी हवा और कम नमी के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से आप स्किन को नैचुरल ग्लो और मॉइस्चर दे सकती हैं.
रोज नहाने से पहले या रात में सोने से पहले नारियल तेल लगाएं. यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है और ड्राइनेस दूर करता है.
शहद एक नैचुरल मॉइस्चराइजर है. चेहरे पर 15 मिनट लगाकर धो लें.इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है.
एक चम्मच बेसन में दो चम्मच दूध मिलाकर लगाएं. यह स्किन को साफ करने के साथ-साथ नमी भी बनाए रखता है.
थोड़ा सा घी चेहरे या होंठों पर लगाने से तुरंत नमी आती है और ड्राईनेस दूर होती है.
एलोवेरा में मौजूद विटामिन ई स्किन को हाइड्रेट करता है. इसे रोज चेहरे और हाथों पर लगाएं.
सर्दी में पानी कम पीने से स्किन ड्राई हो जाती है. दिनभर में 8–10 गिलास पानी जरूर पिएं.
गर्म पानी से बार-बार चेहरा न धोएं.इससे त्वचा की नैचुरल नमी खत्म हो जाती है.