गर्मी में सुरक्षित और स्वस्थ प्रेग्नेंसी के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

8 May 2025

गर्भावस्था अपने आप में एक संवेदनशील और खास समय होता है, और जब इसमें गर्मियों की तेज धूप और उमस जुड़ जाए, तो देखभाल और भी जरूरी हो जाती है.

Picture credit: AI

बढ़ते तापमान से डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, थकान और स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए.

Picture credit: AI

हाइड्रेटेड रहें: गर्मियों में शरीर में पानी की कमी गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक हो सकती है. इसलिए दिनभर खूब पानी पिएं और नारियल पानी, छाछ जैसे तरल पदार्थ शामिल करें.

Picture credit: AI

हल्का और पौष्टिक भोजन लें: भारी और तला-भुना खाना गर्मी में असहजता और अपच पैदा कर सकता है. हल्का, ताजा और पौष्टिक भोजन थोड़ी-थोड़ी देर में लेते रहें.

Picture credit: AI

आरामदायक कपड़े पहनें: गर्मी में कॉटन जैसे हल्के और ढीले कपड़े पहनना त्वचा को राहत देता है. टाइट और सिंथेटिक कपड़ों से स्किन रैश हो सकते हैं, इसलिए इनसे बचें.

Picture credit: AI

धूप से बचें: तेज धूप में बाहर निकलना गर्भवती महिलाओं के लिए जोखिम भरा हो सकता है. कोशिश करें कि दोपहर के समय घर में रहें और ठंडी जगह पर आराम करें.

Picture credit: AI

पर्याप्त नींद लें: गर्भावस्था में थकान जल्दी होती है, इसलिए दिन में आराम और रात में पूरी नींद ज़रूरी है. अच्छी नींद से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं.

Picture credit: AI

स्किन का रखें ध्यान: गर्मी और हार्मोनल बदलाव से स्किन में जलन या खुजली हो सकती है. मॉइस्चराइज़र और डॉक्टर की सलाह से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

Picture credit: AI

नियमित डॉक्टर से संपर्क में रहें: गर्भावस्था में कोई भी परेशानी नजर आए तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें. नियमित चेकअप और सप्लिमेंट्स समय पर लेना बहुत जरूरी है.

Picture credit: AI