कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए फॉलों करें ये 8 स्टेप

3 Oct 2024

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए लड़कियां महंगे-मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं.

Credit:AI

हालांकि इसके लिए कुछ एक्सट्रा करने की जरूरत नहीं होती है. बस कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है.

Credit:AI

आइए जानते हैं ग्लास स्किन पाने के लिए किन 8 बातों का ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है.

Credit:AI

डबल क्लींजिंग-सबसे पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप, सनस्क्रीन और त्वचा की गंदगी को हटाएं. फिर इसके बाद वॉटर-बेस्ड क्लींजर का उपयोग करके चेहरे को अच्छे से धोएं ताकि त्वचा पूरी तरह साफ हो सके.

Credit:AI

एक्सफोलिएशन- हफ्ते में 1-2 बार त्वचा को हल्के से एक्सफोलिएट करें. यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और त्वचा को नरम और चमकदार बनाता है.

Credit:AI

टोनर- टोनर त्वचा के पीएच स्तर को बैलेंस करता है और उसे हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है. इसके साथ ही यह बाकी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के बेहतर अवशोषण में भी मदद करता है.

Credit:AI

एसेंस- एसेंस कोरियन स्किनकेयर का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह हल्का होता है और त्वचा को डीप हाइड्रेशन और नमी प्रदान करता है. इससे त्वचा को चमकदार और लचीला बनाए रखने में मदद मिलती है.

Credit:AI

सीरम- अपनी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए एक सीरम का चुनाव करें. जैसे कि पिग्मेंटेशन, फाइन लाइन्स, या हाइड्रेशन.सीरम गहरे स्तर पर काम करता है और त्वचा को भीतर से पोषण देता है.

Credit:AI

आई क्रीम- आंखों के आसपास की त्वचा बेहद नाजुक होती है. इसलिए विशेष रूप से आंखों के लिए बनाई गई क्रीम का उपयोग करें. यह डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करती है.

Credit:AI

मॉइस्चराइजर- ग्लास स्किन पाने के लिए त्वचा का हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है. एक अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें जो त्वचा में नमी बनाए रखे और उसे मुलायम बनाकर रखे.

Credit:AI

सनस्क्रीन- धूप से होने वाली प्रॉब्लम से बचने के लिए रोजाना सनस्क्रीन का यूज करें. चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर, एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन आपकी त्वचा को सुरक्षित और जवान बनाए रखेगा.

Credit:AI