अगर आप नेचुरल तरीके से ग्लोइंग और क्लियर स्किन चाहते हैं, तो फेशियल स्टीमिंग (भाप लेना) सबसे आसान और असरदार उपाय है.
Credit: AI
यह न सिर्फ डेड स्किन हटाने और पोर्स क्लीन करने में मदद करता है बल्कि स्किन को डीपली हाइड्रेट और डिटॉक्स भी करता है.
Credit: AI
भाप लेने से स्किन के पोर्स खुलते हैं और गंदगी आसानी से निकल जाती है. इससे स्किन साफ होती है और एक्ने कम होते हैं.
Credit: AI
चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है. ड्राय और डल स्किन को हाइड्रेट करता है – जिससे स्किन सॉफ्ट और फ्रेश दिखती है.
Credit: AI
फेशियल स्टिम से स्किन केयर प्रोडक्ट्स बेहतर तरीके से अब्जॉर्ब होते हैं – जिससे क्रीम और सीरम ज्यादा असरदार बनते हैं.
Credit: AI
फेशियल स्टीम लेने का सही तरीका- एक बड़े बर्तन में पानी उबालें या स्टीमर का इस्तेमाल करें.
Credit: AI
पानी में नीम की पत्तियां, ग्रीन टी, या एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर या टी ट्री ऑयल) डाल सकते हैं, जिससे स्किन को ज्यादा फायदा मिलेगा.
Credit: AI
पानी को हल्का ठंडा होने दें ताकि भाप ज्यादा गर्म न हो. अब चेहरे को तकरीबन 8-10 इंच दूर रखें और सिर पर तौलिया डालें, ताकि भाप बाहर न जाए. 5-10 मिनट तक भाप लें.
Credit: AI
भाप लेने के बाद सॉफ्ट टॉवल से चेहरे को हल्के हाथों से पोंछें. ब्लैकहेड्स रिमूवर या स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद टोनर और मॉइस्चराइजर लगाएं.
Credit: AI
बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें वरना स्किन जल सकती है. सप्ताह में 1-2 बार से ज्यादा स्टीम न लें, वरना स्किन ड्राई हो सकती है. स्टीम के तुरंत बाद बाहर धूप में न जाएं, क्योंकि स्किन सेंसिटिव हो जाती है.
Credit: AI