घर के किचन गार्डन में कैसे उगाएं शिमला मिर्च, जानें

13june 2024

आजकल हर कोई किचन गार्डनिंग कर रहा है, जिससे वह घर बैठे ही ताजी हरी सब्जियां उगा ले रहा है.

Credit:AI

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे घर बैठे ही आप शिमला मिर्च उगा सकते हैं.

Credit:AI

शिमला मिर्च, पसंदीदा सब्जियों में से एक है जिसका उपयोग अलग-अलग तरह की सब्जियों में किया जाता है.

Credit:AI

इसे घर में उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लाएं.

Credit:AI

इस गमले में मिट्टी, रेत और थोड़ी कार्बनिक पदार्थ से भरी गोबर की खाद भरें.

Credit:AI

फिर इसमें दो इंच की गहराई में शिमला मिर्च के बीज डालकर और हल्का पानी डालें.

Credit:AI

अब गमले को ऐसी जगह पर रख दें जहां दिन भर की धूप आती रहे.

Credit:AI

लगभग 3 महीने के बाद शिमला मिर्च के पौधे फल देना शुरू कर देते हैं.

Credit:AI