स्किन ही नहीं बालों के लिए भी फायदेमंद है दही का यूज

19 Aug 2025

Credit: भूमिका बवेजा

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ और स्ट्रेस की वजह से ज्यादातर लोग हेयर और स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान रहते हैं.

ऐसे में दही स्किन के साथ-साथ हेयर रिलेटेड समस्या को भी दूर करने में मदद कर सकती है.

बालों के लिए दही का हेयर मास्क बहुत फायदेमंद होता है. इससे आपके बाल जड़ से मजबूत और सॉफ्ट बनते हैं. साथ ही ये बालों की चमक को भी बढ़ाते हैं.

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे, बेजान या फिर दो मुंहे हैं तो आप इस मास्क को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

दही में लैक्टो-बैसिलस मौजूद होता है जो कि एसिडिक नेचर का होता है और जब हम दही को बालों में लगाते है तो इससे हमारा डैंड्रफ भी कम होता है और स्कैल्प भी ड्राई नहीं रहता है.

अगर आप दही को सही से रेगुलरली यूज किया जाए तो ये आपके बालों बहुत तेजी से लंबा और घना भी कर देंगे.

दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जिससे ये बालों को गिरने और टूटने से बचाता है और फ्रिजीनेस को कम करके बालों को मजबूत बनाता है.

दही एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी यूज की जा सकती है. इसमें मौजूद कुछ प्रॉपर्टीज हमारे बालों को मुलायम बनाती है.