इन वजहों से वेट लॉस प्रॉसेस हो जाती है धीमी, जानें

5 June 2025

वजन कम करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, खासकर जब वजन कुछ दिनों तक ही घटता दिखे और फिर अचानक रुक जाए.

Picture Credit: AI

ऐसे में अक्सर सही प्रयास करते हुए भी प्रॉसेस स्लो हो जाती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, वजन कम न होने के पीछे कुछ खास वजहें होती हैं जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं उन तीन मुख्य कारणों के बारे में.

Picture Credit: AI

मेटाबॉलिज्म स्लो होना: जब मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, तो शरीर कैलोरी तेजी से नहीं जलाता, जिससे वजन घटना रुक जाता है. यह उम्र, नींद की कमी या अनियमित खानपान की वजह से हो सकता है.

Picture Credit: AI

बहुत कम कैलोरी लेना: बहुत कम खाना खाने से शरीर ‘स्टार्वेशन मोड’ में चला जाता है और वजन कम करना मुश्किल हो जाता है. इससे मेटाबॉलिज्म और भी धीमा हो जाता है.

Picture Credit: AI

गलत एक्सरसाइज करना: एक ही तरह की एक्सरसाइज से शरीर को चुनौती नहीं मिलती, जिससे वजन कम करने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है. इसलिए विविधता और सही तरीके से व्यायाम करना जरूरी है.

Picture Credit: AI