रोज सुबह पीकर देखें इस बीज का पानी, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

7 Aug 2025

Credits: भूमिका बवेजा

कोई भी पाचन से जुड़ी बीमारी जैसे कि गैस, एसिडिटी, ब्लोटिंग इन सब से तुरंत राहत पाने के लिए आपको आजवाइन के पानी का सेवन करना चाहिए.

आजवाइन पेट की मांसपेशियों को आराम देता है और पेट में मरोड़ उठने जैसी समस्याओं को भी ठीक करता है.

आजवाइन में मौजूद थाइमोल गैस बनने से बचाता है और गैस निकालने में मदद करता है.

इसके अंदर कुछ एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो कि डायरिया जैसी बीमारियों को भी होने नहीं देते.

ज्यादा मिर्च मसाले वाले खाने से जो जलन होती है ये उसे न्यूट्रेलाइज करने में मदद करता है.

ज्यादा मिर्च मसाले वाले खाने से जो जलन होती है ये उसे न्यूट्रेलाइज करने में मदद करता है.

एक दिन में केवल 1-2 बार ही इसका सेवन करना चाहिए क्योंकि इसकी तहसीर भी गर्म होती है.

बहुत ज्यादा मात्रा में भी अजवाइन का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे काफी नुकसान हो सकते हैं जैसे कि मुंह का सूखना, मुंह में कड़वाहट होना और अल्सर जैसी बीमारी भी हो सकती है.

आजवाइन एक नेचुरल और सुरक्षित उपाय है पेट ही हर छोटी-छोटी समस्याओ के लिए. इसका सेवन कोई भी कर सकती है