करवा चौथ के दिन ऐसे हों सज धजकर तैयार, प्यार लुटाएंगे पति देव

14 Oct 2024

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

करवा चौथ का त्यौहार हर सुहागन के लिए खास होता है, जब वह अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए व्रत रखती हैं.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

इस दिन महिलाएं न केवल अपने पति के लिए व्रत रखती हैं बल्कि सुंदर तरीके से तैयार भी होती हैं ताकि उनके पति की नजरें उन पर ठहर जाएं.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

अगर आप भी इस करवा चौथ पर खास दिखना चाहती हैं तो इन टिप्स को अपनाकर आप बन सकती हैं सबसे खास और खूबसूरत.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

करवा चौथ पर ट्रेडिशनल लुक हमेशा खास होता है. इस मौके पर आप सिल्क, बनारसी, या कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं, जो आपको रॉयल और एलीगेंट लुक देगा.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

अगर आप साड़ी में कंफर्टेबल नहीं हैं, तो आप लहंगा-चोली या अनारकली ड्रेस का ऑप्शन भी चुन सकती हैं जो इस मौके के लिए परफेक्ट रहेगा.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

करवा चौथ के दिन लाल, मैरून या सुनहरे रंग के परिधानों का महत्व होता है. ये रंग न केवल पारंपरिक होते हैं बल्कि शुभता और सौभाग्य का प्रतीक भी माने जाते हैं. ये रंग आपको ब्राइडल फील देंगे और इस मौके पर आपको और भी खूबसूरत बनाएंगे.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

करवा चौथ पर भारी ज्वैलरी पहनने का चलन है. आप सोने या कुंदन की ज्वैलरी का चुनाव कर सकती हैं. मांग टीका, चूड़ियां, बिछुए, और पायल जैसे एसेसरीज आपके पारंपरिक लुक को और निखारेंगे.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

आपके आउटफिट और चेहरे के अनुसार हेयरस्टाइल का चुनाव भी बहुत जरूरी है. अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो बन या जूड़ा आपके लुक को कंप्लीट करेगा. लहंगा के साथ आप हल्के कर्ल या ओपन वेवी हेयरस्टाइल भी रख सकती हैं.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

करवा चौथ पर मेकअप को ग्लैमरस और बैलेंस्ड रखना बेहद जरूरी है. आप गोल्डन, रेड, और ब्राउन टोन के मेकअप शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. बेस मेकअप हल्का रखें, लेकिन आई-मेकअप और लिपस्टिक को हाईलाइट करें.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

करवा चौथ पर हाथों में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. मेहंदी आपके पारंपरिक लुक को और भी खास बनाएगी.साथ ही, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाना आपके लुक को पूरा करेगा, जिससे आप बिल्कुल दुल्हन की तरह नजर आएंगी.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

इस दिन चूड़ियों का खास महत्व होता है. आप अपनी साड़ी या लहंगे के रंग से मैच करती चूड़ियों का सेट पहन सकती हैं. चूड़ियां आपकी कलाईयों को खूबसूरती से सजाएंगी और आपके पारंपरिक लुक को उभारेंगी.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा

करवा चौथ के इस खास मौके पर इन स्टाइल टिप्स को अपनाकर आप अपने पति को इंप्रेस कर सकती हैं. सही कपड़े, मेकअप, और ज्वैलरी का चुनाव कर आप इस दिन को और भी यादगार बना सकती हैं.

Credit:जाह्नवी कपूर/इंस्टा