क्या कभी Expire नहीं होती है शराब?

14 Aug 2024

शराब की एक्सपायरी डेट के बारे में आम लोगों में काफी भ्रम रहता है.

Credit: AI

खासकर, वाइन,वोदका और व्हिस्की के बारे में अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या यह कभी खराब होती है.

Credit: AI

ऐसे में आज हम इससे जुड़े सवालों की सटीक जानकारी लेकर आए हैं.

Credit: AI

बता दें कि शराब की एक्सपायरी  उसके किस्म पर निर्भर करती है.यानी कुछ शराब ऐसी होती हैं जो एक्सपायर हो जाती हैं और कुछ सालों साल एक्सपायर नहीं होतीं हैं.

Credit: AI

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  स्प्रिट कैटेगरी की शराब जैसे- जिन, वोदका, व्हिस्की, टकीला और रम एक्सपायर नहीं होतीं. इन्हें आप सालों साल रखे रह सकते हैं.

Credit: AI

जिन, वोदका, व्हिस्की, टकीला और रम में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये खराब नहीं होतीं.  जबकि वाइन और बीयर एक्सपायर होने वाली कैटेगरी में आती हैं.

Credit: AI

वाइन और बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है और पानी की मात्रा ज्यादा होती है. इसलिए इनकी एक्सपायरी डेट होती है.

Credit: AI

एक बार बोतल खुल जाने के बाद, शराब ऑक्सीजन के संपर्क में आ जाती है, जिससे यह तेजी से खराब हो सकती है.

Credit: AI

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है. यूपीTak कतई आपको इसके लिए  प्रोत्साहित नहीं करता है.

Credit: AI