सर्दियों में इन देसी चीजों से करें स्किनकेयर, खिला-खिला रहेगा चेहरा 

13 November 2025

Credit: निष्ठा 

सर्दियां शुरू होते ही ठंडी हवाएं त्वचा की नमी छीन लेती हैं, जिससे चेहरा रूखा और बेजान लगने लगता है.

लेकिन अगर आप अपने स्किनकेयर रूटीन में कुछ देसी नुस्खे शामिल कर लें तो आपकी त्वचा पूरे सीजन में मुलायम और चमकदार रह सकती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय, जो बिना केमिकल के आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देंगे.

मलाई और शहद का होममेड फेसपैक. मलाई में प्राकृतिक फैट होता है जो त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, वहीं शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है. एक चम्मच मलाई में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

नारियल तेल विटामिन E से भरपूर होता है और यह सर्दियों में त्वचा की ड्राईनेस दूर करता है. नहाने से पहले कुछ मिनट चेहरे पर हल्की मसाज करें.

एक चम्मच बेसन में थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट बाद धो लें. यह त्वचा की गंदगी हटाकर नैचुरल ग्लो देता है.

गुलाब जल और ऐलोवेरा जेल. गुलाब जल त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है, जबकि ऐलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है. दोनों को मिलाकर रोज रात को चेहरे पर लगाएं.

बादाम का तेल विटामिन E से भरपूर होता है जो सर्दियों में स्किन को पोषण देता है. एक चम्मच दूध में कुछ बूंदें बादाम तेल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा में नमी और ग्लो दोनों बने रहते हैं.