30s, 40s और 50s में इन तरीकों से करें स्किन केयर

21 july 2025

Credit: दीक्षा सिंह

हर उम्र में हमारी त्वचा की जरूरतें बदलती हैं. ऐसे में स्किन केयर रूटीन भी उम्र के अनुसार बदलना जरूरी होता है.

अगर आप 30, 40 या 50 की उम्र पार कर चुकी हैं तो आपको सही स्किन केयर रुटीन को फॉलो करना चाहिए जिससे एजिंग के निशान जल्दी ना आए.

30 के बाद महिलाओं को स्किन मॉश्चराइजर का खास ख्याल रखना चाहिए. फेसवॉश करने के बाद चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए वाले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें.

नियमित तौर पर स्किन को एक्सफोलिएट करें.  इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद म‍िलती है और चेहरा साफ ग्लोइंग दिखता है.

इसके साथ ही एंटी-एजिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें रेटिनोल, विटामिन सी या पेप्टाइड्स जैसे तत्व मौजूद हो.

वहीं 40 प्लस महिलाएं हायलूरोनिक एसिड से बना प्रोडक्ट्स यूज कर सकती हैं. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहेगी.

इसके साथ ही सनस्क्रीन का यूज करें. साथ ही पेप्टाइड्स और विटामिन सी से बना आई क्रीम भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

इन सबके अलावा मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना ना भूलें और रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लें.

वहीं 50 की उम्र में भी स्किन केयर की खास जरुरत होती है. नियमिततौर पर मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें. चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं और रात में सोने से पहले नाइट क्रीम का भी इस्‍तेमाल करें

स्किन केयर के साथ-साथ अपनी लाइफस्टाइल बैलेंस्ड रखें. अच्छी डाइट लें. 7 से 8 घंटे की नींद लें.  6 से 7 ग्लास पानी पिएं और फिजिकल एक्टिविटी करते रहें.