5 Aug 2025
डार्क सर्कल एक कॉमन प्रॉब्लम बनती जा रही है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं जैसे कि लाइफस्टाइल में बैलन्स ना होने से भी ज्यादातर लोगों में ये समस्या देखने को मिलती है.
डार्क सर्कल की समस्या को दूर रखने के लिए अच्छी और हेल्दी डाइट लें.आंखों को ज्यादा रगड़े नहीं. कड़कती धूप के एक्सपोजर से बचें और खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें.
यहां हम आपको डार्क सर्कल को दूर करने के लिए कुछ आसान और घरेलू टिप्स बताएंगे.
सोने से पहले हर्बल ऑयल जैसे की बादाम या नारियल के तेल से चेहरे और आंखों के नीचे हल्के हाथों से मालिश करें इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. इसकी मदद से आंखों के नीचे के काले दाग कम होने लगते हैं.
आंखों के नीचे आने वाली पफीनेस को ठंडे खीरे के क्यूब या ठंडक देने के लिए टी बैग्स को थोड़ी देर तक रखने से कम किया जा सकता है. आप सिम्पल आइस क्यूब को भी कपड़े के अंदर लपेटकर आंखों के नीचे मसाज कर सकते हैं.
10 से 15 मिनट तक कच्चे आलू के जूस या उसकी स्लाइस को आंख के नीचे लगाने से झुर्रियां और दाग धब्बे काम हो जाते हैं. कच्चे आलू के अंदर विटामिन C, पोटैशियम और एक्टिव एंजाइम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सहायता कर सकते हैं.
घरेलू पेस्ट बनाने के लिए एंटी-इंफलेमेंट्री तत्व जैसे हल्दी, ठंडक के लिए चंदन, पिगमेंटेशन को कम करने के लिए दूध/दही और रेडिएन्स की मात्रा बढ़ाने के लिए केसर को एक साथ मिलाकर 20 मिनट तक आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल एकदम गायब हो जाते हैं.